China's brutality on Arunachal youth:Hands and feet tied, gave electric shocks, kicked and punched; Father said - my son is mentally broken

 Miram Taron, a youth from Arunachal Pradesh, was kidnapped by the Chinese army from the border some time back. After which he was tortured for 8 days before being handed over to India. This has been disclosed by Miram's father himself. According to the report of an English newspaper, Miram's father Opang Taron told that my son is so mentally broken that he is not able to talk to anyone.

Opang Taron said- My son was tortured by the People's Liberation Army (PLA) of China for 209 hours by tying his hands and feet and blindfolded. Gave him electric shocks. Hit the back with kicks and punches like giants. Miran told me that he was captured from no man's land (a place on the India-China border where there is no one). He was then blindfolded and taken to a camp.

PLA tortured till the last minute


मिराम का अंदाजा है कि वह जगह नो मैन्स लैंड से करीब एक किमी दूर रही होगी। उन्होंने कहा कि मिराम को 27 जनवरी को अरुणाचल के अंजॉ जिले में हमारी सेना को सौंपे जाने से कुछ मिनट पहले तक प्रताड़ित किया जाता रहा। उसे तब तक आंखों पर पट्टी बांधकर रखा गया था। ओपंग के मुताबिक मिराम के हाथ-पैर और आंखों की पट्‌टी सिर्फ उस वक्त हटाई जाती थी, जब खाने का वक्त हो या टॉयलेट जाना हो।

दिन में तीन बार लातों से पीटते थे चीनी

ओपंग ने बताया कि शुरुआती वक्त में उसे तीन बार पीठ में लातें मारी गई। बिजली का झटका देने के लिए लाइटर जैसी छोटी चीजों का इस्तेमाल किया गया। उसे खाने के वक्त भी टॉर्चर किया गया। हर बार उसकी थाली में मीट भरकर दिया जाता था। भारत लौटने के बाद मिराम को एक वाहन से किबिथू ले जाया गया, जहां तीन दिन के लिए क्वारैंटाइन कर दिया गया।

क्या है पूरा मामला
जिंदों गांव के रहने वाले मिराम और उसके दोस्त को 18 जनवरी को चीनी सेना ने अगवा कर लिया था। मिराम का दोस्त किसी तरह चीनी चंगुल से भाग निकला और भारतीय सेना को इसकी सूचना दी। अगवा करने के पीछे चीन का हाथ बताया जा रहा था। लेकिन चीन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। हालांकि, 20 जनवरी को चीनी सेना ने अज्ञात नाबालिग के मिलने की बात मानी थी और उनके भारतीय होने की पुष्टि भी की।





Comments

Popular posts from this blog

Former Soldiers Arrested for sexually abusing 36 Indigenous Women in Guatemala

Target rules:New Zealand journalist pregnant during coverage of Taliban occupation in Afghanistan, entry ban in her country - help from Taliban

Conflict over Ukraine in the UN:America's allegation – peace in danger because of Russia; Counterattack of Russian Diplomat - spreading false fear